Srishti Goswami Biography in hindi |Jivan Parichay

 Srishti Goswami Biography in hindi |Jivan Parichay


 Introduction परिचय

Srishti Goswami Jivan parichay

 


भारत में एक ऐसा काम होने जा है जिसकी ना तो किसी ने कल्पना की होगी ना तो कोई इस बात पर विश्वास करेगा । क्या आप इसका अनुमान लगा सकते हैं ? 


फिल्मो की दुनिया में हुई एक ऐसी घटना जो अब हकीकत बनने जा रही है । क्या आपने नायक NAYAK फिल्म देखी है ? 


मेरे इन सवालों से आपको कुछ अंदाजा हो गया होगा । "1 दिन का मुख्यमंत्री" सुन कर ही मजाक लगती है लेकिन ऐसा हो सकता है । Uttarakhand (उत्तराखंड) के एक छोटे से गांव में रहने ‌वाली सृष्टि गोस्वामी (Srishti Goswami) ने मजाक लगने वाले बातों को सच कर दिखाया है । अब सृष्टि गोस्वामी (Srishti Goswami) का नाम भारत के इतिहास में लिखा जाएगा । 


तो आखिर कौन हैं सृष्टि गोस्वामी (Srishti Goswami)? आइए जानते हैं इनका जीवन परिचय । 


कौन हैं सृष्टि गोस्वामी (Srishti Goswami) ? 


 सृष्टि गोस्वामी (Srishti Goswami) Uttarakhand (उत्तराखंड) के छोटे से गांव में रहने ‌वाली एक बालिका है । 


इनकी उम्र 19 वर्ष है । इनके पिता का नाम प्रवीण तथा माता का नाम सुना हैं । इनके पिता एक व्यापारी हैं। पढ़ाई की बात करें तो         


सृष्टि गोस्वामी (Srishti Goswami) Bachelor of Science (B.sc) Agriculture (BSM PG college Roorkee) की क्षात्रा हैं । 


कब बनेंगी सृष्टि गोस्वामी (Srishti Goswami) एक दिन की मुख्यमंत्री ? 


सृष्टि गोस्वामी (Srishti Goswami) 24 जनवरी 2021 को बनेंगी एक दिन की मुख्यमंत्री । राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर 




सृष्टि गोस्वामी (Srishti Goswami) की उपलब्धियां ?


सृष्टि गोस्वामी (Srishti Goswami) 2018 में बालसभा कानून निर्माता केे रूप में चुनी जा चुकी है । 


सृष्टि गोस्वामी (Srishti Goswami) को 2019 में बालिकाओं के अंतरराष्ट्रीय नेतृत्व के लिए थाईलैंड बुलाया जा चुका है ।

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ