![]() |
| Wombo App Review in hindi |
Wombo app review in hindi
Wombo App Introduction ( परिचय )
आज कल लोगो में selfies का चलन बहुत बढ़ गया है पर अगर मैं आपसे कहूं कि मैं आपकी selfies को बोलने वाली selfi बना सकता हूं तो ? हां मैं सच कह रहा हूं । Wombo ऐप से ऐसा मुमकिन ( possible ) है जो आपकी साधारण selfie को एक मजेदार selfie मे बदल सकते हैं जिसके मदद से आप अपने खूब आनंद लें सकते हैं।
Wombo App क्या है ?
Wombo App Kya Hai ?
Wombo App एक मजेदार selfie sing ऐप हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी selfie को गाने वाली / बोलने वाली selfie बना सकते हैं।
यह App बड़े ही आसानी से कुछ ही समय में आपकी मजेदार, मनमोहक और गाने वाली selfie बना देता है।
इस App की मदद से आप अपनी गाने वाली selfie को Wombo app में मौजूद अपने दोस्तों को share कर सकते हैं।
Wombo App के बारे में कुछ B
जानकारी ?
• इस ऐप के Google Play Store पे 1,00,00,000+ Downloads हैं।
• इसका Download size 50.19 MB हैं।
• यह ऐप Wombo studio Inc. द्वारा offer किया हैं।
• यह App Google Play Store पे 10-jan-2021 को release हुआ था।
Wombo App कैसे काम करता है ?
Wombo App पूरी तरह मशीन लर्निंग पर आधारित है। जो हमारे चेहरे के ऐसे जगाहों को स्पाट करता है जिसे animate होना है जैसे होंठ । फिर उस जगाहों को गाने के साथ animate कर देता हैं। और हमारी selfie एक गाने वाली selfie बना जाती है।
Wombo App में Account
कैसे बनाएं ?
1) Google Play Store से Wombo App को install करने के बाद उस App को open करिये।
2) Open करने के बाद आपसे Language select करने को कहेगा उसे select कर लीजिए।
3) phone number और कुछ Basic details भरना होगा।
4) Phone number verify करने के लिए number पर OTP (One Time Password) आएगा जिसे भरते ही आपका Account बन जाएंगा।
5) उसके बाद आपसे कुछ permission मांगेगा जिसे Allow कर दीजिए।
5) फिर App की home screen खुल जाएगी जिसमें Camera पहले से ही खुला होगा।
Wombo App से Video कैसे
बनाए ?
1) Wombo App खोलने के बाद Let's go पर click करें।
2) Camera खुलने के बाद अपनी एक selfie लीजिए ।
3) Camera से selfie नहीं लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए option से आप अपने gallery से कोई फोटो select कर सकते हैं ।
4) फिर W पर Click करिए।
5) उसके बाद आपके सामने गानों की सूची आ जाएगी उसे select करने के बाद।
6) आपकी Video तैयार है।


0 टिप्पणियाँ