सूर्य क्या है? सूर्य के बारे में 10 रोचक बातें ?(What is Sun ? Top 10 facts about Sun ?in Hindi
Introduction (परिचय)
आज हम आपको सूर्य के बारे में बताएंगे। सूर्य के बारे में हम बचपन में ही पढ़ लेते हैं परंतु हमें पूरा ज्ञान नहीं हो पाता । इस Blog के माध्यम से हम आपको सूर्य के बारे में पूरी जानकारी देंगे।
Also read:What is Radioactivity ?Full information in hindi (रेडियोएक्टिविटी क्या है ? पूरी जानकारी )
Also read:-How to open shop on Whatsapp? In hindi| Whatsapp पर दुकान कैसे खोलें ?
सूर्य क्या है ?
सूर्य सौरमंडल में प्रधान है, क्योंकि सौरमंडल निकाय क द्रव्य का लगभग 99.99% द्रव्य स सूर्या मे निहित है।
सूर्य के बारे में 10 रोचक बातें ?
• सूर्य का परिक्रमण काल 25 करोड़ वर्ष काल 25 करोड़ है, जिसे ब्रम्हांड वर्ष (COSMOS year) कहते हैं।
• सूर्य एक गैसिय गोला है, जीसमे 71% हाइड्रोजन (Hydrogen) , 26.5% हीलियम (Helium) और 2% अन्य है।
• सूर्य का केंद्र भाग कोर (core) है । जिसका तापमान 15 मिलियन केल्विन (1.5 × 10⁷ kelvin ) है और इसका बाहरी तापमान 6000 ° Celsius है।
• सूर्य की ऊर्जा का स्रोत वहां पर होने वाला नाभिकीय संलयन है। जिसमें हाइड्रोजन का हीलियम में रूपांतरण होता है।
• सूर्य की दीप्तिमान सतह को (मध्य भाग) प्रकाशमण्डल (Photosphere) कहते हैं । प्रकाशमण्डल के किनारे प्रकाशमान नहीं होते क्योंकि सूर्य वायुमंडल के प्रकाश का अवशोषण कर लेता है। इसे वर्णमण्डल (Chromosphere) कहते हैं। यह लाल रंग का होता है।
•परिमण्डल (Corona) सूर्य के चारों ओर एक पतला वातावरण है, जो पूर्ण सूर्यग्रहण के समय दिखाई देता है। यह X-किरण उत्सर्जित करता है। इसे सूर्य का मुकुट भी कहा जाता है।
• सूर्य की आयु 5 अरब वर्ष है, जबकि इसका कुल जीवनकाल 10 अरब वर्ष का है।
• सूर्य का व्यास 13 लाख 92 हजार किमी है, जो पृथ्वी के व्यास का लगभग 110 गुना है। सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक आने में 8 मिनट 16.6 सेकण्ड लगते है।


1 टिप्पणियाँ
Sun is very interesting topic and the content is also very interesting
जवाब देंहटाएं