वायुमंडलीय दाब (Atmospheric Pressure ) In Hindi





 वायुमंडलीय दाब (Atmospheric Pressure ) In Hindi 


मुख्य बिंदु 

वायुमंडलीय दाब किसे कहते हैं ? (What is Atmospheric Pressure ?In hindi

• वायुमंडल दाब की इकाई क्या होती है ? 

( What is the Unit of Atmospheric Pressure ? In hindi )


• बैरोमीटर किसे कहते ?

(What is Barometer ?In hindi )


• समदाब रेखा किसे कहते हैं ?               

(What is Isobar ?In hindi )

• वायुदाब पेटियां कितने प्रकार की होती हैं ? 

( Write the Types of Pressure Belts in Atmosphere ?In hindi

• भूमध्यरेखीय निम्न दाब पेंटी किसे कहते हैं ?

( What is Equatorial Low Pressure Belt ? In hindi )

• उपोष्ण उच्च दाब किसे कहते हैं ?

( What is Sub-Tropical High Pressure Belt ?In hindi )

• उपध्रुवीय निम्न वायुदाब पेटि किसे कहते हैं ? ( What is Sub-Polar Low Pressure Belt ?In hindi )

• ध्रुवीय उच्च वायुदाब पेटि किसे कहते हैं ? ( What is Polar High Pressure Belt ?


वायुमंडलीय दाब किसे कहते हैं ? (What is Atmospheric Pressure ?In hindi

 पृथ्वी की एक निश्चित इकाई या क्षेत्रफल पर वायुमंडल की सभी परतों व्दारा पडने वाले  दबाव को वायुमंडलीय दाब कहते हैं । 

• धरातल की तुलना में समुद्रतल पर वायुदाब अधिक तथा पर्वतों पर कम होता है । 

• किसी भी स्थान पर वायुदाब दो बार बढ़ता एवं दो बार घटना है । 


वायुमंडल दाब की इकाई क्या होती है ? 
( What is the Unit of Atmospheric Pressure ? In hindi )

 'मिलीबार' को वायुमंडलीय दाब का इकाई माना है । एक मिलीबार एक वर्ग सेमी पर एक ग्राम भार का बल है । 


बैरोमीटर या वायुदाबमापी किसे कहते ?
(What is Barometer ?In hindi )

वायुमंडलीय दाब को वायुदाबमापी से मापा जाता है। 

• बैरोमीटर के पठन में तेजी से गिरावट तूफानी मौसम का संकेत देना है । 

• बैरोमीटर के पठन का पहले गिरना धीरे-धीरे बढ़ना वर्षा की स्थिति का संकेत देता है । 

• बैरोमीटर में पठन का लगातार बढ़ना प्रतिचक्रवात और साफ मौसम का संकेत देता है । 


समदाब रेखा किसे कहते हैं ?               
(What is Isobar ?In hindi )

सागरतल पर समान वायुदाब वाले क्षेत्रों को मिलाने वाली रेखा समदाब रेखा ( Isobar ) कहलाती है । 

वायुदाब पेटियां कितने प्रकार कि होती हैं ? 
( Write the Types of Pressure Belts in Atmosphere ?In hindi )

वायुदाब पेटियां चार प्रकार की होती है - 

1.)भूमध्यरेखीय निम्न दाब पेंटी किसे कहते हैं ?

( What is Equatorial Low Pressure Belt ? In hindi )

2.) उपोष्ण उच्च दाब किसे कहते हैं ?

( What is Sub-Tropical High Pressure Belt ?In hindi ) 

3.) उपध्रुवीय निम्न वायुदाब पेटि किसे कहते हैं ? ( What is Sub-Polar Low Pressure Belt ?In hindi )

4.) ध्रुवीय उच्च वायुदाब पेटि किसे कहते हैं ? ( What is Polar High Pressure Belt ? ) 


• भूमध्यरेखीय निम्न दाब पेंटी किसे कहते हैं ?
( What is Equatorial Low Pressure Belt ? In hindi )

• यह पेटी भूमध्य रेखा से 5°N और 5°S के मध्य स्थित एक तापजनित पेंटी है 

जहां वर्षभर तापमान ऊंचा रहता है क्योंकि यहां सूर्य की किरणें लम्बवत् पड़ती है । 

• इस कटिबन्ध में धरातलीय क्षैतिज पवने नहीं चलती बल्कि उच्च तापमान के कारण वायु हल्की होकर ऊपर को उठती है और संवहनीय धाराओं का जन्म होता है । यही कारण है कि इस कटिबन्ध में केवल उर्ध्वाधर वायुधाराएं ही पाई जाती हैं । 

• क्षैतिज पवनों के अभाव में यहां का वातावरण शान्त रहता है जिसे डोलड्रम ( Doldrum or Region of Calm ) कहते हैं । यह भूमध्य रेखा के आस-पास निम्नदाब का क्षेत्र है । 


उपोष्ण उच्च दाब किसे कहते हैं ?
( What is Sub-Tropical High Pressure Belt ?In hindi )

• इसका विस्तार उत्तरी तथा दक्षिणी गोलार्द्धो में 30° से 35° अक्षांशों तक है । 

• इस पेटी में भी वर्षभर  तापमान ऊंचा रहता है फिर भी यहां उच्च वायुदाब पाया जाता है  जिसका कारण पृथ्वी के घूर्णन गति है । भूमध्य रेखा से उठी हुई पवनें इस पेटी में नीचे उतरती हैं । इसी प्रकार उपध्रुवीय क्षेत्रों में पवनें इस पेटी को अश्व अक्षांश ( Horse Latitude ) भी कहते हैं । 

• यहां का वायुमंडल भी प्रायः शान्त है तथा विश्व के उष्ण मरुस्थल इसी पेटी के पश्चिम में पाएं जाते हैं । 

उपध्रुवीय निम्न वायुदाब पेटि किसे कहते हैं ? ( What is Sub-Polar Low Pressure Belt ?In hindi )

इसका विस्तार दोनों गोलार्द्धो में 60°-65°अक्षांशों तक है । यहां तापमान कम होने के बावजूद भी दाब निम्न है क्येकि पृथ्वी की घूर्णन गति के कारण यहां से वायु बाहर की ओर फैलकर स्थानान्तरित हो जाती है अतः वायुदाब कम हो जाता है । 


ध्रुवीय उच्च वायुदाब पेटि किसे कहते हैं ? ( What is Polar High Pressure Belt ?

अत्यधिक निम्न तापमान के कारण यहां वायुमंडल की ठण्डी व भारी हवाएं सतह पर उतरती रहती हैं, परिणामस्वरूप यहां उच्च वायुदाब क्षेत्र का निर्माण होता है ।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ