How to open shop on Whatsapp? In hindi| Whatsapp पर दुकान कैसे खोलें ?

 Whatsapp पर दुकान कैसे खोलें ? 

How to open shop on Whatsapp? In hindi 

How to open shop on Whatsapp? In hindi| Whatsapp पर दुकान कैसे खोलें ?  

Introduction (परिचय )

जैसा की आपको पता है कि दुनिया कितनी बदल गई है। सब कुछ डिजिटल हो रहा है । कल जो लोग भीड़ और धूप में Shopping कर रहे थें वहीं लोग आज अपने घर से ही Shopping कर रहे हैं । कोरोना के वजह से E-commerce मे जो बढौतरी (increasement) 10 साल बाद आने वाली थी वह बढौतरी (increasement) आज आ गई । 



Whatsapp दुकान/Digital Showroom क्या है ? 

Whatsapp दुकान एक ऐसी डिजिटल दुकान है जहां पर आप बड़े आराम से अपने घर से ही Whatsapp or Digital Showroom app  का इस्तेमाल कर सकते हैं और मन मुताबिक पैसे भी कमा सकते है ।  

Whatsapp पर दुकान खोलने के फायदे ?

(Benefits of Opening shop on whatsapp ? )

Whatsapp पर दुकान खोलने के बहुत से फायदे हैं जैसे - 

1) किराया (Rent)

Whatsapp दुकान खोलने के लिए आपको कोई किराया (Rent) देने कि कोई जरूरत नहीं है। यह बिल्कुल Free App है । 

2) समय (Time)

इसको खोलने और बन्द करने में बिल्कुल भी समय नहीं लगता है । बल्कि इसे तो आप 24×7 खुला रख सकते हैं । 


3) नौकर (Servant)

इस दुकान के लिए आपको Servant (नौकर) रखने की कोई जरूरत नहीं है । इसका सारा काम आप खुद ही बड़े आराम से कर सकते हैं । 

4)  डिजिटल पेमेंट (Digital Payment)

इसका इस्तेमाल करके आप अपने घर से ही डिजिटल Payment ले सकते हैं । 


Whatsapp Dukaan खोलने के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है ? 

इस Dukaan को खोलने के लिए आपको कुछ चीजों कि आवश्यकता होगी जैसे- 

1)एक फोन ( One Mobile )

2) एक बैंक खाता (One Bank Account

Whatsapp पर दुकान कैसे खोलें ? 


Step-1) 

दुकान खोलने के लिए आपको Digital Showroom app Download करना होगा । 

Step-2)

App को खोलने के बाद "Get Started" पर क्लिक करना होगा । 

Step-3) 

फिर अपना मोबाइल नंबर डाला पड़ेगा । 

Step-4)

आपके मोबाइल नंबर पर OTP(One Time Password ) आएगा उसको डालना पड़ेगा 

Step-5) 

दुकान का नाम (Name)  डालना पड़ेगा । फिर 


Step-6)

अपने दुकान की location देनी होगी । 

Step-7)

अब orders की Payments के लिए अपना बैंक सलेक्ट करें ।


Step-8)

अपना बैंक डीटेल डालते ही आपका एक Online Shop/Whatsapp Dukaan तैयार है । 






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ