Best Indian YouTube Channels of Facts in hindi
![]() |
| Best Indian YouTube Channels of Facts in hindi |
Introduction (परिचय)
क्या आपको फैक्ट्स (Facts) पसंद है ?
फैक्ट्स (Facts) को आप दिलचस्प बाते/अतरंगी बातें कह सकते हैं । Facts हमें पसंद आते हैं और इससे हमें तरह-तरह की चीजों के बारे में पता चलता है जिससे हमारी Knowledge में इजाफा होता है । Youtube जैसे प्रसिद्ध Platform पर लोग फैक्ट्स के बारे जानकारी दे रहे हैं । जिसे काफी लोग पसंद करते हैं । यह फैक्ट्स हमें यह सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि ऐसा भी होता है ? आमतौर पर हम इन फैक्ट्स को नहीं जानते हैं । तो आज हम आपको कुछ ऐसे Youtube Channels के बारे में बताएंगे जहां पर आप बिल्कुल free में नये-नये फैक्ट्स के बारे जान सकते हैं ।
![]() |
| Factstar YouTube Channel |
Factstar
यह एक ऐसा फैक्ट्स का Channel है जिसने बहुत तेजी से Growth करी है । यहां पर आपको Education, Technology, Science, History, Bussiness and Myths से related facts देखने को मिल जाते हैं । यह एक लोकप्रिय channel हैं इसका सबूत इनके 1.62 Lakh Subscribers देते हैं । Youtube Shorts पर भी इन्होने अपने फैक्ट्स के Shorts Videos डालना शुरू कर दिया है जिसे लोग खूब पसंद कररहे हैं । अगर आपको तरह-तरह के फैक्ट्स जानने है तो Factstar Channel पर visit करना मत भूलिएगा ।
![]() |
| FactTechz YouTube Channel |
Fact Techz
अगर आप Facts की videos देखते हैं तो आपने Fact Techz की video जरुर देखी होगी । अपने interesting फैक्ट्स और Different आवाज के दम पर यह एक लोकप्रिय Youtube Fact Channel बन गया है । यह अपने Channel पर लगभग 300 से भी ज्यादा
videos upload कर चुके हैं । इनके Subscribers 1.57 crore से भी ज्यादा है जो कि एक बड़ा Number है ।
इस Youtube Channel के owner Rajesh Kumar Scientific and Educational facts डालते हैं ।
![]() |
| It's Fact YouTube Channel |
It's Fact
यह Channel अपने facts के दम पर विख्यात है । यह Channel अपने फैक्ट्स के साथ कुछ अलग करने की कोशिश करता है । जिसके वजह से यह एक अच्छे Facts Channel के रूप में देखा जाता है । इनके channel पर 7.69 Lakh Subscribers हैं जो इन्होने केवल 79 videoes डाल कर प्राप्त किये हैं ।
Conclusion
आज हमने आपको Best Indian Youtube Channels of Facts के बारे में बताया जिससे आपकी Facts के प्रति रुचि (interest) बढ़ जाएगी। ध्यान रहे यह कुछ केवल Facts Youtube Channels के नाम है उनकी ranking नहीं है ।





0 टिप्पणियाँ