What is Radioactivity ?Full information in hindi (रेडियोएक्टिविटी क्या है ? पूरी जानकारी )

What is Radioactivity ?Full information in hindi 

(रेडियोएक्टिविटी क्या है ? पूरी जानकारी )



Introduction (परिचय)

रेडियोएक्टिविटी (Radioactivity) Chemistry का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसका कुछ भाग class 9th में पढ़ा दिया जाता है परंतु इसका पूरा ज्ञान आगे कि कक्षा में होता है। 


इसके मुख्य बिंदु 

रेडियोएक्टिविटी क्या है ? 

रेडियोएक्टिवता की खोज किसने कि थी ?

 • रेडियोएक्टिव तत्व कौन सी किरणें/कण उत्सर्जित करते हैं? 


रेडियोएक्टिविटी क्या है ? 

यह वह प्रक्रम है जिसमें नाभिक स्वतः विघटित होता है। इसे गीगर काउण्टर की सहायता से मापा जाता है। 

यह एक नाभिकीय प्रक्रम है अतः बाहय् कारकों; जैसे- ताप, दाब आदि से अप्रभावित रहता है। वर्तमान में लगभग 40 प्राकृतिक रेडियोसक्रिय समस्थानिक एवं अनेक रेडियोसक्रिय तत्त्व ज्ञात हैं। 

रेडियोसक्रिय तत्त्वों के प्रकार  

(1) प्राकृतिक- यूरेनियम, रेडियम

(2) कृत्रिम- मैग्नीशियम । 


रेडियोएक्टिवता की खोज किसने कि थी ?

रेडियोएक्टिवता की खोज हेनरी सेकुलर (Henry Becquerel) ने की थी, पूरन्तु शब्द रेडियोएक्टिवता मैडम क्यूरी ने दिया था।


रेडियोएक्टिव तत्व कौन सी किरणें/कण उत्सर्जित करते हैं?

रेडियोएक्टिव तत्व एल्फा, बीटा, गामा-किरणें/कण उत्सर्जित करते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ