Tiki App Kya Hai ? Review in Hindi
![]() |
| Tiki App Kya Hai ? Review in Hindi |
Introduction of Tiki App
आज कल लोगों के पास Time की कमी है। हर आदमी अपने Time को बचाने के लिए हर काम को जल्दी और आसानी से करना चाहता है। फिर वो चाहे पढ़ना हो, खेलना हो, कुछ सीखना हो या कुछ और करना हो आज कल तो लोग अपने आप को Entertain करने के लिए भी जल्दी और आसानी देखते हैं इसीलिए Short Videos Platforms का चलन बढ़ता जा रहा है। Short Videos Platforms जैसे Tik Tok, Snack videos, Josh आदि बहुत Trend में हैं।
इसीलिए मैं आज आपको एक ऐसे Short Video Platform के बारे में बताने जा रहा हूं। जो की अभी नया है परंतु बहुत ही अच्छा App है। इसके अपने बहुत से फायदे हैं तो इस App का नाम है "Tiki short video App" है ।
Tiki App Kya Hai ?
Tiki एक Short Video App है जिसमें बहुत सी Interesting और High quality video उपलब्ध है। वीडियो का आनंद अच्छी तरह से ले सकते हैं। आप अपने पसंद के वीडियो पर Like, Comments कर सकते हैं, अपने मनचाहे creator के साथ बातचीत कर सकते हैं।
Tiki App use करने के फायदे ?
Tiki App से आप अपनी खुद की short video बना सकते हैं।
Tiki App में Special Effect का भी option है यहां पर आप अपने video में तरह-तरह के effect दे सकते हैं।
इस App से आप अपने video को trim, fast forward, cut आदि भी कर सकते हैं।
यह App में अच्छे Followers प्राप्त करने के बाद आप Influencer बन कर पैसे भी कमा सकते हैं।
Tiki App के बारे में कुछ Basic जानकारी ?
1. Version-1.1.4
इस App का Version-1.1.4 Google Play Store पे available हैं।
2. Updated on- 3-March-2021
इस App को 3-March-2021 को Update किया गया था।
3. Downloads-1,00,000+Downloaders
Tiki App को 1,00,000 से भी ज्यादा लोग Google Play Store से Download कर चुके हैं।
4. Download Size- 38.75MB
यह App 38.75MB की storage space लेता है।
5. Offered by- DOL TECHNOLOGY PTE.LTD.
Tiki App को DOL TECHNOLOGY PTE.LTD. ने offer किया है।
6. Released Date- 15-Feb-2021
यह App 15-Feb-2021 को Google Play Store पे release हुआ था।
Tiki App के कुछ Features ?
1. Tiki App में 'Explore' में Creators और Hashtag के लिए search कर सकते हैं,
2. Video बनाते समय song को search करके अपने हैं video में add कर सकते हैं।
3. यहां आप अपने Profile, Video, Hashtags आदि share कर सकते हैं।
4. Notification Feature से आपको हर तरह की Notification यहां से आपको मिलेगी ।


0 टिप्पणियाँ