Google Primer
App Kya Hai ?
![]() |
| Google Primer App Kya Hai ? |
Introduction
क्या आपका कोई Bussiness हैं ? और आप उसे online ले जाना चाहते हैं।
तो आज हम आपको एक ऐसे App के बारे में बताएंगे जहां से आप बिल्कुल Free में Bussiness को online ले में जरुरत पड़ने वाली skill जैसे-: Seo, Content Marketing, Social Media Marketing, Ads Campaign, Branding और भी बहुत कुछ सीख सकते हैं । तो उस App का नाम है "Google Primer"
Bussiness को Online ले जाने के बहुत से फायदे हैं । आपके मन में अब यह सवाल आ रहा होगा कि आखिर Google Primer App Kya Hai ? तो आइए जानते हैं।
Google Primer App Kya
Hai ?
Google Primer एक ऐसा App है जहां से आप बिल्कुल Free में Digital Marketing (Seo, Content Marketing, Social Media Marketing, Ads Campaign, Branding) सीख सकते हैं ।
जैसा की नाम से ही पता चल रहा है यह App Google द्वारा Launched किया गया है ।
अगर आप एक Bussiness के मालिक हैं और अपने Bussiness को Online ले जाना चाहते हैं पर आपको इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है।
तो अपने Bussiness से बस थोड़ा समय निकाल कर आप इस App के मदद से वो सारी skill सीख सकते हैं।
जो एक Bussiness को Online ले जाने में जरुरी है। इसे Bussiness Owner को ध्यान में रखकर बनाया गया है। तो आपको इसे Use करने में जरा भी परेशानी नहीं होगी ।
यह App कई भाषाओं में उपलब्ध है तो आप अपने अनुसार भाषा (Language) को चुन सकते हैं ।
Google Primer App के बारे
में कुछ Basic जानकारी ? ं
Version-4.330.3
Updated on-18-Feb-2021
Downloads-1,00,00,000+Downloader
Download size-15.24 MB
Offered by-Google learn Apps
Released on-24-Oct-2014
![]() |
| Google Primer App |
Google Primer App
Download कैसे करें ?
Google Primer App Download करने के लिए नीचे दिए गए Step का सहारा ले।
Step-1
अपने Mobile या Laptop पर Google Play Store खोलें।
Step-2
Google Play Store में "Google Primer" search करें ।
Step-3
Search results में से सबसे पहले वाले result पर Click करें।
Step-4
Click करने के बाद वहां आपको हरा (Green) रंग का Install button मिलेगा।
Step-5
उस Install button पर Click करते ही Google Primer App Download होना शुरू हो जाएगा।
Step-6
कुछ ही समय के बाद आपके Mobile या Laptop में यह App Download हो जाएगा।
Google Primer App कैसे
इस्तेमाल करें ?
Google Primer App install होने के बाद उसे Open करीये। Open करते ही आपसे Language पूछेगा तो आप अपने हीसाब से Language choose कर लीजिए।
फिर आपको अपने email id से sign in करना होगा। sign in करते ही आपके सामने Topic आजाएगा फिर जिस भी Topic के बारे में आपको जानना है उस पर Click कर दीजिए।
फिर आपकी Learning शुरू हो जाएगी जैसे-जैसे आप आगे सीखते जाएंगे वैसे-वैसे आप expert बन जाएंगे ।
Conclusion
आज हम सीखा कि Google Primer App Kya Hai ? उसकी कुछ Basic जानकारी? साथ ही साथ हमने आपको बताया कि Google Primer App कैसे इस्तेमाल करते हैं ?
इस article में हमने और भी तमाम जानकारियां दि। जिससे आप इस App का बेहतर इस्तेमाल कर सके और अपने Bussiness को Google Primer App की मदद से और बढ़ा सकें।



0 टिप्पणियाँ