PUBG:New State Kya Hai ?
Introduction(परिचय) of PUBG:New State ?
अगर आप Teenager है तो आपने एक न एक बार तो PUBG जरुर ही खेला होगा आज कल तो 19 Above age वाले लोग भी इसे शौक से खेलते है । तो यह है PUBG की Popularity लेकिन कुछ ही समय पहले कुछ कारणों कि वजह से इसे India द्वारा Ban कर दिया गया था ।
PUBG खेलने वालों के लिए यह एक Bad news थी । लेकिन अब निराश होने की कोई बात नहीं है क्योोंकि PUBG is Back कुछ दिन पहले ही PUBG:New State के Lauch होने की खबर आई है जो की PUBG खेलने वालों के लिए खुशी की बात है ।
आज हम आपको PUBG:New State के बारे में A-Z पूरी जानकारी देंगे तो आगे पढ़ते रहिए ।
PUBG:New State क्या हैं ?
What is PUBG:New State ? in hindi
तो PUBG:New State PUBG की तरह ही एक Game है जिसे Krafton नामक एक Company ने बनाया है पर PUBG के मुकाबले यह बहुत Advance है । इसका Game Play, Graphics, Theme, Weapons आदि चीजें PUBG से बहुत अलग है लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है इसे समझने में आपको जरा भी परेशानी नहीं होगी ।
![]() |
| PUBG: New State Kya hai ? |
PUBG:New State में क्या हैं नया ?
जैसा की मैंने आपको बताया PUBG:New State पुराने PUBG से अलग है तो आइए एक-एक करके समझते हैं -
PUBG:New State का Game Play
किसी भी Game में उसका Game Play बहुत महत्व रखता है । PUBG:New State का Game Play बहुत Modernise है । आपने पुराने PUBG का Game Play देखा होगा तो आपको जरूर पता होगा कि पुराने PUBG का Game Play तो Old Fashion था उसमें Village related चीजें ज्यादा दिखाई गई थी पर PUBG:New State में City का View दिखाया गया है । जो कि Hollywood की कुछ फिल्मों की तरह है इसे खेलकर आपको मजा आ जायेगा ।
PUBG:New State की Theme
बात करें इसके Theme की तो वह 2051 में set है मतलब आज की दुनिया से कई आधुनिक । यहां के सारे घर काफी Futuristic हैे जो सामान्य घरों से बहुत different है ।
जिसे खेल कर आप जल्दी Bore नहीं होगे और आपको एक अच्छा user experience मिलेगा ।
PUBG:New State में Drone
Drone एक बिल्कुल ही नहीं चीज है जो आपको PUBG:New State में मिलेगी जो की अच्छी बात है पुराने PUBG में ऐसी कोई चीज नहीं थी ।
PUBG:New State का Trailer कैसा है ?
कुछ दिन पहले ही PUBG:New State का Trailer launch हुआ है Trailer से उसके बारे में और भी बातें सामने आई है ।
इसका Trailer किसी world war का अहसास करा रहा है । हर तरफ से गोलीबारी हो रही है । Drone जैसे interesting Gadgets देखने को मिल रहे है । बात करें इसके Gun और Character की तो वह भी एकदम शानदार है । इसका Trailer किसी Action Film से कम नहीं लग रहा ।
![]() |
| PUBG:New State India में Lauch होगा ? |
PUBG:New State India में Launch होगा ?
PUBG:New State India फिलहाल तो India में नहीं आया है पर कुछ ही समय में इसके India में Lauch होने के आसार हैं । क्योंकि इसका पुराने PUBG से कोई लेना-देना नहीं है । इसे एक Fresh Game की तरह लिया जा रहा है और इसका China से भी कोई relations सामने नहीं आया है । तो PUBG:New State के India में Launch के Chances दिख रहे हैं ।
PUBG:NEW State में Pre Registration कैसे करें ?
PUBG:NEW State ने अपने users के लिए Pre Registration start कर दिये हैं ।
अगर आपको भी PUBG:NEW State में Pre Registration करना है तो नीचे दिए गए steps को Follow करें
Step-1
सबसे पहले अपने Mobile में Chrome Browser खोलिए ।
Step-2
फिर उसपर newstate.pubg.com type करीए ।
Step-3
फिर आपके सामने PUBG:New State की window open हो जाएगी ।
Step-4
वहां आपको yellow (यैलो) colour का Pre order Button मिलेगा ।
Step-5
उसपर Click करते ही आप register हो जाएंगे ।



0 टिप्पणियाँ