Best Indian Motivational Youtubers 2021 in hindi
सर्वश्रेष्ठ भारतीय प्रेरक यूटयूबर्स 2021 हिंदी में
Introduction (परिचय)
आज हम आपको कुछ ऐसे Motivational Youtubers के बारे में बताएंगे जिनके Youtube Channel पे जाकर आप Free में Motivation (प्रेरणा) ले सकते हैं । Motivation एक student (विद्यार्थि), teacher (अध्यापक), Bussiness (व्यापारी) और simple man (साधारण आदमी) के जीवन में बहुत जरूरी है ।
प्रेरणा क्या है ? What is Motivation ?
प्रेरणा वह Feeling हैं जो हमें आगे बढ़ने के लिए Push करती है । Motivation से आदमी कुछ भी कर सकता हैं । Motivation हमारे शरीर में ऊर्जा का संचार कर देती है जिससे हमारे अंदर कुछ भी करने की ताकत आ जाती है ।
Motivational Youtubers कौन होते हैं ?
Youtube एक बड़ा platform हैं जहां आप कुछ भी सीख सकते हैं और दुसरो को कुछ सीखा सकते हैं । Motivational Youtubers के अंदर दुसरो को प्रेरक करने की कला होती है आम भाषा में कहें तो Motivational Youtubers वो होते हैं जो अपने Youtube Channels के जरिए लोगों को Motivate करते हैं ।
इनके channel पर जाकर हम इनकी Motivational Videos देख कर अपने आप को Motivated Feel करा सकते हैं ।
कुछ Motivational Youtubers और उनके Youtube Channel के नाम ?
1) Sandeep Maheshwari (संदीप महेश्वरी )
Channel का नाम :- Sandeep Maheshwari
2) Sonu Sharma (सोनू शर्मा)
Channel का नाम :- Sonu Sharma
Motivational Youtubers और उनके Youtube Channels के बारे में ?
1) Sandeep Maheshwari (संदीप महेश्वरी )
Sandeep Maheshwari के बारे में ?
संदीप महेश्वरी एक प्रसिद्ध Motivational Speaker है । यह लोगों को Motivate करने में आगे है । ये Motivational Speaker के साथ-साथ Image Bazaar के Founder और CEO है ।
इनकी Website (Sandeepmaheshwari.com) पर जाकर आप इनके बारे में विस्तार पूर्वक जान है ।
Sandeep Maheshwari के Youtube Channel के बारे में ?
इनकी ही तरह इनका Channel भी Motivation के बारे में Famous हैं । यहां पर ये अपने Motivational Seminars की video डालते है । जिन्हें सुन कर लोग Motivate होते हैं । इनके channel पर 1.88 Crore subscribers है ।
2) Sonu Sharma (सोनू शर्मा)
Sonu Sharma के बारे में ?
ये Motivational Speaker होने के साथ-साथ एक Author, Educator, Bussiness Consultant, Dynamic Indian Group के Founder और एक सफल Enterprenuer है । इनके channel पर जाकर आप बहुत कुछ सीख सकते हैं। यह seminars के जरिए भी लोगों को Motivate करते हैं । इनके seminars attend करने वालों की संख्या तकरीबन 10 Lakh है ।
Sonu Sharma के Youtube Channel के बारे में ?
इनका Youtube Channel भी हर जगह धूम मचा रहा है । Youtube videos के मदद से भी यह लाखों लोगों को Motivate करते हैं । इनके Motivate करने का कुछ अलग अंदाज है ये अपने videos में लोगों को real life examples के जरिए Motivate करते हैं।
इनके Youtube Channel में Subscribers की संख्या 63.2 Lakhs है ।

0 टिप्पणियाँ