What is Troposphere ? In hindi (क्षोभमण्डल क्या है ? )

 


What is Troposphere ? 

In hindi 

(क्षोभमण्डल क्या है ? )

Troposphere (क्षोभमण्डल ) वायुमंडल कि सबसे नीचे वाली परत है । 

Troposphere (क्षोभमण्डल ) कि ऊंचाई वषुवत् रेखा पर 18 किमी तथा ध्रुवों पर 8 किमी है। इस परत में ऊंचाई के साथ-साथ तापमान घटता है । 

प्रत्येक 165 मी पर 1°C तापमान की कमी हो जाती है , जिसे सामान्य ताप ह्रास दर ( Normal Lapse Rate of Temperature ) कहते हैं । 

Troposphere (क्षोभमण्डल ) में ही ऋतु तथा मौसम सम्बन्धी सभी घटनाएं जैसे - बादल, आंधी एवं वर्षा इसी मण्डल होती है । 

क्षोभसीमा के निकट चलने वाली अत्यधिक तीव्र गति के पवनों को जेट पवन कहा जाता है । 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ