What is International Date Line ? In hindi (अंर्तराष्ट्रीय तिथि रेखा )
• 1880 ई में वाशिंगटन में हुई सन्धि के बाद 180° याम्योत्तर के लगभग एक काल्पनिक रेखा निर्धारित की गई । इसे अंर्तराष्ट्रीय तिथि रेखा(International Date Line) कहा गया है ।
• अंर्तराष्ट्रीय तिथि रेखा(International Date Line) को चार स्थानों (जैसे 75° उत्तरी अक्षांश पर पूर्व की ओर ) पर मोड़ा गया है, क्योंकि इससे एक ही स्थलखण्ड या व्दीप पर एक ही तिथि रहेगी ।
• अंर्तराष्ट्रीय तिथि रेखा(International Date Line) आर्कटिक सागर, बेरिंग स्त्टेट व प्रशान्त महासागर से गुजरती है।
• विश्व को 24 समय जोन में विभाजित किया गया है ।
• अंर्तराष्ट्रीय तिथि रेखा(International Date Line) को पार करके पश्चिम दिशा में पहुंचने पर एक दिन बढ़ जाएगा तथा तिथि रेखा को पार करके पूर्व में पहुंचा जाए तो एक दिन घट जाएगा ।
• समोआ और टोकेलाऊ व्दीप ने 30 दिसंबर, 2011 को अपनी स्थिति अंर्तराष्ट्रीय तिथि रेखा(International Date Line)के पश्चिम में कर ली है ।
इस blog me apko iss tarah ka useful aur informative content milta rhe h. Hum din raat apne content ko improve karne me lage rhte h . Agar apko is blog se koi sikayat h to aap comments me bata sakte h.


0 टिप्पणियाँ